जीवन दर्पण दोपहर का सामना में प्रकाशनार्थ 01-12-2024

दीपक छापर

जन्म 15 मई1966रात्रि09-21कान्दीवली मुंबई प्रश्न …गुरु जी मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है कब तक ठीक होने का संकेत दिखाई दे रहा है कोई उपाय बताएं ।
उत्तर… दीपक जी आपका जन्म रविवार के दिन हुआ है धनु लग्न में आपका जन्म हुआ है तो राशि आपकी मीन बन रही धन का विचार दूसरे भाव से किया जाता है दूसरे भाव का स्वामी गोचर में इस समय शनि देव आपकी राशि से बारहवें स्थान पर बैठे हैं और आपकी राशि पर साढ़ेसाती भी प्रारंभ हो गई है क्योंकि आपकी राशि मीन है राशि पर चल रही है यह शनि का उपाय आप कर रही हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे बढ़ेगी लेकिन आपको प्रतिदिन से विष्णु साहस नाम का पाठ सुनना चाहिए ।विस्तार से जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन गण बनवाना चाहिए।

मुकेश सालुंके

जन्म 6 अप्रैल 1985 दिन 14:35 नासिक महाराष्ट्र
प्रश्न …गुरुजी मेरी शादी हुई कई 05वर्ष हो गए संतान नहीं हुई अभी तक कोई उपाय बताएं ?

उत्तर … मुकेश जी आपका जन्म शनिवार के दिन हुआ है आप का जन्म चित्रा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में राशि आपकी तुला बन रही लग्न के आधार पर अगर हम देखें तो कर्क लग्न में आपका जन्म हुआ है पंचम भाव से संतान का विचार किया जाता है पंचम भाव का स्वामी मंगल आपकी कुंडली में दशम भाव पर राहु ग्रह के साथ में बैठा हुआ और पंचम भाव पर ही शनि बैठा हुआ है सप्तम भाव का स्वामी होकर के आपकी कुंडली में निश्चित संतान योग है लेकिन पाप ग्रहों के दोष के कारण आपकी कुंडली में शंखपाल नाम का कालसर्प योग भी बन रहा है इस योग के कारण आपको संतान होने में बाधा बन रही है क्योंकि मंगल ग्रह रक्त से संबंध रखता है और मंगल ग्रह के साथ में ही राहु बैठा हुआ है अतः आपकी कुंडली में जो शंखपाल नामक कालसर्प योग है उसकी वैदिक विधि से पूजा होनी चाहिए निश्चित आपको संतान की प्राप्ति होगी इसमें कोई संदेश नहीं जीवन के विशेष जानकारी पाने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाना चाहिए।

सुलक्षणा यादव

जन्म 11 अप्रैल 1988 रात्रि 6:24 भोपाल मध्य प्रदेश
प्रश्न …गुरु जी मुझे संतान की प्राप्ति नहीं हो पा रही है क्या मैं उपाय करूं।

उत्तर … सुलक्षणा जी आपका जन्म सोमवार के दिन हुआ है श्रवण नक्षत्र के चतुर्थ चरण में आपका जन्म हुआ है राशि मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण भी चल रहा है यदि संतान के बारे में विचार करना है तो कन्या लग्न में आपका जन्म हुआ है और संतान का विचार पंचम भाव से किया जाता है संतान भाव का स्वामी शनि आपकी कुंडली में केंद्र में बैठा है इसलिए संतान तो निश्चित होगा इसमें संदेह नहीं है लेकिन विलंब से संतान का योग बना हुआ है क्योंकि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह पंचम भाव पर बैठा है चंद्रमा ग्रह के साथ लेकिन आपकी कुंडली को अगर हम देख रहे हैं तो महापद्म नाम का कालसर्प योग बना हुआ है इस कालसर्प योग के कारण जीवन में कभी मिसकैरेज भी हुए होंगे आपको वैदिक विधि से कुछ उपाय भी करना चाहिए और वैदिक विधि से कालसर्प योग की पूजा भी करनी चाहिए निश्चित संतान की प्राप्ति होगी जीवन को विस्तार से जानने के लिए संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाएं।

मुकेश श्रीवास्तव

15 अगस्त 1992 दिन में 9:55 जौनपुर उत्तर प्रदेश प्रश्न …गुरुजी मेरा प्रमोशन नहीं हो पा रहा है ग्रोथ नहीं मिल पा रहा है कोई उपाय आप बताएं ?
उत्तर… मुकेश जी आप का शनिवार के दिन आपका जन्म हुआ है आपकी कुंभ बन रही है कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही थी जो दूसरे चरण में शनि की साढ़ेसाती चल रही है यदि आपके प्रमोशन की बात हम कर रहे हैं कि आपका प्रमोशन क्यों नहीं हो पा रहा है तो कन्या लग्न में आपका जन्म हुआ है कन्या लग्न का स्वामी बुध है आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह के साथ में बैठकर के लाभ भाव पर बुधादित्य योग बनाया हुआ है इस युग के कारण आप बुद्धिमान बहुत लेकिन अपनी बुद्धि का पूरी तरह से बेनिफिट नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं क्योंकि आपकी कुंडली में शंखपाल नामक कालसर्प योग बना हुआ है इस योग के कारण हर प्रकार से आपको दिखाते हैं यहां तक की कभी-कभी कर्ज भी लेना पड़ सकता है लेना पड़ जाता है आपको वैदिक विधि से यह पूजा करनी चाहिए जीवन के विस्तार को जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण भी बनवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *