आशुतोष दुबे
जन्म 21 अक्टूबर 1999 दिन 11:22 भदोही उत्तर प्रदेश
प्रश्न… गुरु जी क्या मेरी कुंडली मांगलिक है और विवाह में विलंब क्यों हो रहा है कुछ उपाय बताएं ?
उत्तर… आशुतोष जी आपका जन्म गुरुवार के दिन शतभिषा नक्षत्र के तृतीय चरण में हुआ है राशि आपकी कुंभ है लग्न के आधार पर अगर हम देख रहे हैं तो धनु लग्न में आपका जन्म हुआ है और धनु लग्न में ही मंगल बैठ करके आपकी कुंडली को मांगलिक बनाया है मांगलिक कुंडली होने के कारण जीवनसाथी के चयन करने में किसी ने किसी प्रकार की जरूर अड़चन आ रही है यदि महादशा के आधार पर हम देख रहे हैं तो शनि की महादशा में शनि का अंतर इस समय चल रहा है आपकी शादी 2025 और 2026 तक निश्चित हो जाएगी लेकिन आपको नौ गुरुवार किसी मंदिर में जाकर के 1 किलो चना की दाल एक दर्जन केला और दक्षिणा पुजारी जी को देना चाहिए।
अखिलेश यादव
जन्म 28 अप्रैल 2002 दोपहर 1:55 प्रयागराज उत्तर प्रदेश
प्रश्न… गुरुजी मेरा कैरियर कैसा है और स्वास्थ्य कैसा रहेगा कृपा करके बताएं ?
उत्तर… अखिलेश जी आपका जन्म रविवार के दिन विशाखा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में राशि आपकी वृश्चिक राशि है इस समय शनि की ढैया का भी प्रभाव चल रहा है अगर लग्न के आधार पर हम देख रहे हैं कि करियर आपका कैसा है तो सिंह लग्न में आपका जन्म हुआ है सूर्य आपकी कुंडली में उच्च राशि का होकर के भाग्य भाव पर बैठा है सूर्य उच्च राशि का है इसलिए किसी गवर्नमेंट सेक्टर में प्रयास करिए निश्चित आपकी कहीं न कहीं नौकरी लग जाएगी संभावनाएं तो यह दिख रही है कि आप पुलिस प्रशासन की व्यवस्था में नौकरी की तलाश करें दशम भाव पर आपकी कुंडली में मंगल बैठ करके कुलदीपक नाम का योग भी बनाया हुआ है शनि की ढैया 29 मार्च 2025 में समाप्त हो जाएगी शनि आपकी कुंडली में छठे भाव और सातवें भाव के स्वामी भी है इसलिए शनि का उपाय आपको करना चाहिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी का दर्शन भी करें आपका कैरियर जल्दी स्थिर हो जाएगा विशेष जानकारी के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।
शिखा यादव
जन्म 7 नवंबर 2004 दिन में 3:39 पार्ला मुंबई
प्रश्न …गुरु जी क्या मेरी कुंडली मांगलिक है मेरी शादी कब तक होगी?
उत्तर… शिखा जी आपका जन्म रविवार के दिन हुआ है पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण में लग्न के आधार पर अगर हम देख रहे हैं तो मीन लग्न में आपका जन्म हुआ है मीन लगने का स्वामी आपकी कुंडली में सप्तम भाव पर बैठा है लेकिन मंगल ग्रह आपकी कुंडली में अष्टम भाव पर बैठकर के आपकी कुंडली को मांगलिक बनाया हुआ है मांगलिक कुंडली होने के कारण पार्टनर की कुंडली के साथ में कुंडली मिलान करके ही आपको आगे बढ़ना चाहिए यदि यह बात कर रहे हैं कि आपकी शादी कब तक होगी तो अभी सूर्य की महादशा चल रही है जो 23 नवंबर 2026 तक चलेगा सूर्य की महादशा में विवाह का संबंध अच्छा नहीं होता है और इस समय अगर हम देख रहे तो सूर्य की महादशा में बुध का अंतर चल रहा है की शादी की बात तो हो सकती है लेकिन शादी आपकी 2025 और 2026 में हो सकती है शादी होने से पहले मंगल ग्रह की पूजा कर लेना जरूरी होगा जिसे कुंभ विवाह कहते हैं मंगलचंडिका स्त्रोत का पाठ भी होना आवश्यक है।