जीवन दर्पण दोपहर का सामना में प्रकाशनार्थ 15-12-2024

पवन कुमार गुप्ता
जन्म 15 अक्टूबर 2024 रात्रि 3:00 बजे नालासोपारा थाना
प्रश्न …गुरुजी मेरी बेटी का नाम क्या होगा और इसका भविष्य कैसा है हमें कुछ बताएं?
उत्तर… पवन कुमार जी आपकी बेटी का जन्म मंगलवार के दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम चरण में जन्म हुआ है राशि इसकी कुंभ बन रही है कुंभ राशि पर इस समय शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है यह इसके राशि के नाम की बात करते हैं कि किस अक्षर से नाम रखा जाए तो ग,श,स, से नाम रखा जाए।लग्न के आधार पर अगर हम देख रहे हैं तो सिंह लग्न में बेटी का जन्म हुआ है सिंह लग्न का स्वामी सूर्य धन भाव पर बैठा है इसे संकेत दिख रहा है की बेटी के जन्म के बाद में परिवार में धान की वृद्धि होगी और बेटी भाग्यशाली भी है परिवार में व्यापार आदि को बढ़ाएगी बेटी की कुंडली को अगर दीप में हम देख रहे हैं तो कुंडली बेटी की मांगलिक नहीं है बेटी को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिए आपको चांदी का चंद्रमा पहनवा देना चाहिए यदि बेटी के जीवन को विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो आपको संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।

आस्था पवन कुमार गुप्ता
जन्म जन्म 15 सितंबर 2019 दिन में 4:10 नालासोपारा थाना
प्रश्न… गुरुजी मेरी शिक्षा कैसी होगी मेरी राशि क्या है ?
उत्तर…आस्था पवन कुमार जी आपका जन्म रविवार के दिन हुआ है उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के तृतीय चरण में राशि आपकी मीन बन रही है मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी प्रारंभ हो चुकी है अगर लग्न के आधार पर हम देख रहे हैं तो मकर लग्न में आपका जन्म हुआ है मकर लग्न का स्वामी शनि आपकी कुंडली में 12 में भाव पर बैठा है शिक्षा की बात को अगर हम देख रहे हैं तो शिक्षा स्थान का स्वामी शुक्र है वह शुक्र आपकी कुंडली में दशम भाव का भी स्वामी है जो भाग्य भाव पर बैठा दशम भाव से पिता का भी विचार किया जाता है और दशम भाव से करियर का भी विचार किया जाता है पिता स्थान का स्वामी यदि भाग्य भाव पर बैठता है तो जन्म के बाद में निश्चित पिता के कार्य क्षेत्र का विकास होता है आपके जन्म के बाद में पिता के कार्यक्षेत्र का विकास हुआ होना चाहिए लेकिन राशि आपकी मीन है आपकी कुंडली में कालसर्प योग भी बना हुआ है और अष्टम भाव पर मंगल बैठकर के आपकी कुंडली को मांगलिक भी बनाया हुआ है जीवन को विस्तार से जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।


मारुति शर्मा
जन्म 26 अप्रैल 1986 समय सायं 7:25अंधेरी पश्चिम मुंबई
प्रश्न…गुरु जी मेरी राशि क्या है और समय कैसा चल रहा है ?
उत्तर … मारुति जी आपका जन्म तुला लग्न एवं वृश्चिक राशि में हुआ है वृश्चिक राशि पर इस समय शनि की ढैया चल रही है दशमेश चंद्र नीच राशि का होकर के द्वितिय भाव में शनि के साथ बैठ कर के आपके मन को व्यग्र बनाया है और मन में तमाम प्रकार के नकारात्मक बातें भी आती हैं इस समय केतु की महादशा चल रही है आपकी कुंडली में केतु लग्न में बैठकर के लग्न को भी दूषित कर दिया है तथा सप्तम भाव पर राहु बैठकर के सूर्य राहु के साथ लाभेश सूर्य बैठकर लाभ भाव को भी दूषित कर दिया ग्रहण योग एवं कालसर्प योग भी बना दिया है कालसर्प योग एवं ग्रहण योग की पूजा वैदिक विधि से कराएं जीवन को विकसित करने का हर-हर मार्ग प्रशस्त हो सकता है जीवन के अन्य गहराई को जानने के लिए संपूर्ण जीवन दर्पण भी बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *