जीवन दर्पण दोपहर का सामना में प्रकाशनार्थ 30-03-2025

अंकुर यादव
जन्म 14 अक्टूबर 2013 रात्रि 11:58 मुलुंड मुंबई

प्रश्न… गुरुजी मेरी राशि क्या है और मेरा स्वास्थ्य कैसा होगा और मेरी शिक्षा कैसी होगी यदि कोई दोष है तो और दोष बताएं?

उत्तर… अंकुर जी आपका जन्म सोमवार के दिन हुआ धनिष्ठा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में आपका जन्म हुआ है राशि आपकी कुंभ बन रही सबसे पहले मैं आपके स्वास्थ्य के बारे में बता रहा हूं कुंभ राशि पर इस समय शनि की साढ़ेसाती दूसरे चरण की चल रही है मिथुन लग्न में आपका जन्म हुआ है शनि आपकी कुंडली में अष्टम भाव का भी स्वामी है और नवम भाव का स्वामी वह शनि उच्च राशि का होकर के पंचम भाव पर बैठकर के आपकी एजुकेशन को अच्छा बनाएगा लेकिन शनि आपकी कुंडली में राहु ग्रह के साथ में बैठा है और साथ में ही बुध ग्रह भी बैठा है जो लग्न भाव का स्वामी होता है यह ठीक नहीं है शनि के साथ में यदि राहु ठीक रहता है और शिक्षा स्थान पर बैठता है तो शिक्षा में मेहनत के आधार पर पूरी तरह से फल नहीं देने देता है लेकिन भाग्य भाव का स्वामी पंचम भाव पर बैठा है और भाग्य भाव पर चंद्रमा बैठा है जो द्वितीय भाव का स्वामी है उसे चंद्रमा के आगे पीछे कोई ग्रह ही नहीं है इस कारण आपकी कुंडली में केमद्रुम योग बना हुआ है मन की एकाग्रता से यदि काम करेंगे तो आपकी शिक्षा भी अच्छी होगी आपका स्वास्थ्य भी अच्छा होगा लेकिन आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए आपके मां को प्रदोष व्रत रखना चाहिए जीवन के विस्तार को जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण भी बनवाना चाहिए।


प्रीति यादव
जन्म 26 मार्च 2007 जन्मदिन में 12:10 घाटकोपर मुंबई

प्रश्न… गुरु जी मेरी राशि क्या है क्या मेरे कुंडली में गवर्नमेंट नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा ?

उत्तर… प्रीति जी आपका जन्म सोमवार के दिन हुआ है आर्द्रा नक्षत्र की चतुर्थ चरण में राशि आपकी मिथुन बन रही है यदि लग्न के आधार पर हम आपकी कुंडली को देख रहे हैं तो मिथुन लग्न में ही आपका जन्म भी हुआ है मंगल ग्रह आपकी कुंडली में छठे भाव का स्वामी होकर के आठवें भाव में उच्च राशि का हो करके बैठा है यदि गवर्नमेंट सर्विस की बात हम कर रहे हैं तो आपकी कुंडली में गवर्नमेंट सर्विस का योग दिखाई दे रहा है लेकिन सूर्य ग्रह 11 अंश का है और सूर्य के घर में पराक्रम भाव पर केतु बैठा हुआ है और भाग्य भाव पर बुध ग्रह के साथ में राहु बैठा हुआ है जिस कारण आपकी कुंडली में भाग्य ग्रहण दोष बना हुआ है इस दोष के कारण आपको बार-बार असफलता भी मिलने के संकेत हैं लेकिन ग्रहों का निवारण करने के बाद में गवर्नमेंट सर्विस प्राप्त करने के अवसर बढ़ जाएंगे अष्टम भाव पर मंगल बैठने के कारण आपकी कुंडली मांगलिक भी है मांगलिक कुंडली होने के कारण जीवनसाथी के चयन करने में सावधानी रखना होगा जीवन को विस्तार से जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाना चाहिए।


ऐश्वर्या यादव
जन्म 3 अक्टूबर 2018 दिन में 1:15 मुलुंड मुंबई

प्रश्न …गुरुजी मेरा स्वास्थ्य कैसा रहेगा और मेरी शिक्षा कैसी होगी?

उत्तर …ऐश्वर्या जी आपका जन्म बुधवार के दिन हुआ है पुनर्वसु नक्षत्र के तृतीय चरण में राशि आपकी मिथुन बन रही है धनु लग्न में आपका जन्म हुआ है 12 में भाव का स्वामी मंगल उच्च राशि का होकर कि आपकी कुंडली में द्वितीय भाव पर बैठा है और द्वितीय भाव का स्वामी शनि मार्केश होकर कि आपकी कुंडली में लग्न में बैठा है इसी कारण बाल्यावस्था में आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा होगा लेकिन वर्तमान समय में अगर हम देख रहे हैं तो बृहस्पति की महादशा 28 मार्च 2025 को समाप्त हो रही है और शनि की महादशा प्रारंभ हो रही है शनि आपकी कुंडली में मारकेश भी है और दूसरे भाव का स्वामी होकर के लग्न में बैठा है आपकी कुंडली में कालिक नामक कालसर्प योग भी बना हुआ है इसी कारण आपका स्वास्थ्य बराबर ठीक नहीं होता स्वास्थ्य को अनुकूल बनाने के लिए कुलिक नामक कालसर्प योग की पूजा करवाना आपको आवश्यक है जीवन के विस्तार को जानने के लिए संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *