16 दिसंबर 2024 सोमवार व्रत एवं त्यौहार
खरमास प्रारंभ हिंदू पंचांग के आधार पर पौष मास प्रारंभ हो गया है और धनु राशि पर सूर्य आज प्रातः काल 7:39 पर प्रवेश करेगा धनु राशि पर सूर्य आने पर खरमास लग जाता है अतः आज से खरमास प्रारंभ हो जाएगा जिस कारण विवाह, गृह-प्रवेश आदि शुभ कार्य नहीं किया जाएगा।
18 दिसंबर 2024 बुधवार व्रत एवं त्यौहार
संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत हिंदू पंचांग के आधार पर पहुंच कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी व्रत आज मानी जाएगी चंद्रोदय रात्रि में 8:10 पर होगा।
22 दिसंबर 2024 रविवार व्रत एवं त्यौहार
भानु सप्तमी व्रत हिंदू पंचांग के आधार पर पौष कृष्ण पक्ष की सप्तमी रविवार के दिन पड़ रही है इस कारण इस व्रत का नाम भानुसप्तमी व्रत माना जा रहा है आज के दिन सूर्यनारायण को खुश करने के लिए व्रत किया जाता है और सूर्यास्त से पहले ही फलाहार आदि किया जाता है और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ भी करना विशेष लाभदायक माना जाता है ।