25 मार्च 2025 मंगलवार
पाप मोचनी एकादशी व्रत हिंदू पंचांग के आधार पर चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी को पाप मोचनी एकादशी व्रत किया जाता है संयोग से आज के दिन मंगलवार है मंगलवार के दिन यह एकादशी है इसी कारण आज बुढ़वा मंगल व्रत भी माना जाएगा और शुक्र का बालत्व समाप्ति भी आज शेष रात्रि 3:01 पर समाप्त हो जाएगा समस्त पापों का नाश होता है और पुरुषार्थ चतुष्टय की प्राप्ति भी व्यक्ति करता है।
26 मार्च 2025 बुधवार
पंचक प्रारंभ हिंदू पंचांग के आधार पर 27 नक्षत्र में पांच नक्षत्र ऐसे हैं जिन्हें पंचक के नाम से हम आप जानते हैं पंचक होने पर दक्षिण की दिशा की यात्रा किसी भी स्थिति में नहीं करना चाहिए यह पंचक आज दिन में 11:45 पर प्रारंभ हो जाएगा।
27 मार्च 2025 गुरुवार
गुरु प्रदोष व्रत हिंदू पंचांग के आधार पर प्रत्येक महीने में दो बार प्रदोष व्रत पड़ता है यह गुरुवर के दिन प्रदोष व्रत पड़ता है तो उसे गुरु प्रदोष व्रत कहते हैं गुरु प्रदोष व्रत रहने से व्यक्ति को शत्रुओं से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है संयोग से आज के दिन शिवरात्रि व्रत भी माना जाएगा।
29 मार्च 2025 शनिवार
स्नान दान श्राद्ध की अमावस्या हिंदू पंचांग के आधार पर अमावस्या तिथि में सूर्य ग्रहणलगता है आज खग्रास सूर्य ग्रहण लगेगा लेकिन इसका प्रभाव अपने भारत में नहीं दिखेगा और भारत में सूतक भी नहीं माना जाएगा लेकिन गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण के समय धार्मिक पुस्तकों का वाचन करें भोजन आज से बचें नुकीली वस्तुओं का उपयोग न करें ऐसा शास्त्रों में कहा गया है।
30 मार्च 2025 रविवार
बासंतिक नवरात्र प्रारंभ हिंदू पंचांग के आधार पर नवरात्र तो चार होते हैं लेकिन आज से प्रारंभ होने वाला नवरात्र बासंतिक नवरात्र कहा जाता है और आज के दिन ही कलश स्थापना किया जाएगा प्रथम दिन शैलपुत्रिका पूजन किया जाता है और इसी पर्व पर को गुड़ी पड़वा भी कहते हैं और आज से ही सिंधी नव वर्ष भी प्रारंभ हो जाएगा संयोग से आज के दिन ही पंचक की समाप्ति साइन कल 6:14 पर हो जाएगी।