वर्तमान में हर व्यक्ति अपनी लाइफ की सभी परेशानियों से छुटकारा पाना चाहता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर भगवान शिव की कृपा बरसती रहे। ऐसे में वह सबसे पहले रुद्राक्ष का सहारा ही लेता है। शिव पुराण, श्रीमद् देवी भागवत समेत अन्य ग्रंथों में रुद्राक्ष की इम्पोर्टेंस और इसे पहनने के नियम बताए गए हैं।
रुद्राक्ष धारण करने के फायदे-
- रुद्राक्ष को भगवान शिव का वरदान माना जाता है। रुद्राक्ष को नेगेटिव एनर्जी दूर करने और बीमारियों व हार्मोनल डिस्बैलेंस को सही करने के लिए पहना जाता रहा है। इस पहनने से हेल्थ-वेल्थ तो अच्छी होती ही है।
- इसके साथ ही मन शांत रहने के साथ ही बीपी भी कंट्रोल में रहता है। रुद्राक्ष पहनने से आदमी को एकाग्रता में मदद मिलती है और स्प्रिचुएल पाथ पर बढ़ने में भी फायदा होता है। इसके अलावा लाइफ में बैलेंस बनाने और कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में भी रुद्राक्ष अहम भूमिका निभाता है।
रुद्राक्ष धारण करने के नियम-
- वहीं, रुद्राक्ष को लेकर सोसायटी में कई तरीके की अफवाहें फैली हुई हैं। इनमें से कई अफवाहें ऐसी हैं जिनका कोई सिर-पैर नहीं है। एक ऐसी ही अफवाह है महिलाओं को रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए। लेकिन ये सिर्फ अफवाह भर ही है।
- शास्त्रों में बताया गया है कि बिना रुद्राक्ष के शिव पूजा नहीं की जा सकती।
- शिवपुराण में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को अभिमंत्रित किए हुए रुद्राक्ष को ही पहनना चाहिए। बिना अभिमंत्रित रुद्राक्ष को धारण करना वर्जित माना गया है।
- इसके साथ ही रुद्राक्ष को पहनने वालों को मांस, शराब समेत अन्य तामसिक चीजों को किसी भी हाल में नहीं खाना-पीना चाहिए।
- इसके अलावा सोते समय, शौच जाते समय या फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।
- वहीं, माना जाता है कि रुद्राक्ष को कभी श्मशान घाट पर भी नहीं ले जाना चाहिए।
- नहाने के बाद ही रुद्राक्ष को शुद्ध करके पहनना चाहिए। इसके साथ ही रुद्राक्ष को हमेशा काले रंग के धागे में नहीं पहनना चाहिए।
- अगर आप रुद्राक्ष की माला पहनते हैं तो उसे किसी अन्य व्यक्ति को कभी न दें। इसके साथ ही दूसरे की पहनी हुई रुद्राक्ष की माला को कभी खुद भी न पहनें।
- इसके अलावा रुद्राक्ष की माला को उतारकर साफ जगह पर ही रखना चाहिए।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Maa Savitri Jyotish Anusandhan Kendra की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।