साप्ताहिक व्रत एवं त्यौहार नवभारतटाइम्स में प्रकाशनार्थ 03-02-से 09-02-2025 तक

3 फरवरी 2025 सोमवार

बसंत पंचमी सरस्वती पूजा हिंदू पंचांग के आधार पर माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती पूजन किया जाता है शास्त्रों के आधार पर आज के दिन ही पृथ्वी पर माता सरस्वती प्रकट हुई थी और लोगों को ज्ञान की वर्षा की थी बसंत पंचमी तिथि अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है आज के दिन ही प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का विशेष तीसरा अमृत स्नान भी होगा आज के दिन किसी भी तीर्थ स्थान पर स्नान करने का विशेष फल प्राप्त होता है संजोग से आज रात्रि 2:00 बजे पंचक भी समाप्त हो जाएगा।

4 फरवरी 2025 मंगलवार

शीतला षष्ठी व्रत शीतला षष्ठी व्रत हिंदू पंचांग के आधार पर माघ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को शीतल षष्ठी व्रत किया जाता है इस व्रत को बंगाल के लोग ज्यादा मान्यता देते हैं संयोग से आज के दिन ही रथ सप्तमी भी माना जाएगा जिसे अचला सप्तमी कहते हैं प्रयागराज में विशेष स्नान करवाना जाता है आज के दिन वस्त्र दान करने का विशेष महत्व माना जाता है।

5 फरवरी 2025 बुधवार

भीम अष्टमी व्रत हिंदू पंचांग के आधार पर माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भीमाष्टमी व्रत माना जाता है संजोग से यह अष्टमी बुधवार के दिन पड़ रहा है इसलिए और भी महत्वपूर्ण माना जाएगा।

6 फरवरी 2025 गुरुवार

महानंदा नवमी व्रत हिंदू पंचांग के आधार पर माघ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महानंदा नवमी व्रत माना जाता है संयोग से आज के दिन ही हरसू ब्रह्म जयंती भी माना जाएगा और आज ही गुप्त नवरात्र समाप्त हो जाएगा।

8 फरवरी 2025 शनिवार

जया एकादशी व्रत सब का हिंदू पंचांग के आधार पर माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी को व्रत किया जाता है आज का व्रत हमारे आपके लिए बहुत ही लाभदायक माना जाएगा।

9 फरवरी 2025 रविवार

भीष्म द्वादशी व्रत तिल द्वादशी हिंदू पंचांग के आधार पर माघ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भीष्म द्वादशी भी कहते हैं और तिल द्वादशी भी कहते हैं आज के दिन तिल दान करना विशेष लाभदायक माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *