जीवन दर्पण दोपहर का सामना में प्रकाशित 05-01-2025

बृजेश गुप्ता की बेटी
जन्म 11 दिसंबर 2024 सायंकाल 6:30 गोंवंडी मुंबई

प्रश्न… गुरुजी मेरे बेटी का नाम क्या होगा और राशि क्या होगी?

उत्तर… बृजेश जी आपकी बेटी का जन्म बुधवार के दिन हुआ है अश्विनी नक्षत्र के द्वितीय चरण में बेटी का जन्म हुआ है अश्विनी नक्षत्र गंड मूल संज्ञक नक्षत्र माना जाता है इसकी पूजा 27 में दिन अश्विनी नक्षत्र में ही किया जाना आवश्यक माना जाता है यदि पूजा किया है तो कोई बात नहीं है यह नहीं किया है तो आपको पूजा करना चाहिए ।बेटी का जन्म मिथुन लग्न में हुआ है और बेटी की राशि मेष है अगर यह देखें की बेटी का राशि बेटी का नाम क्या होगा तो और अ-ल-इ-प्रथम अक्षर पर बेटी के नाम रख सकती हैं बेटी की राशि मेष है और बेटी की कुंडली को अगर हम विस्तार से देख रहे हैं तो बेटी की कुंडली मांगलिक नहीं है लेकिन बेटी भाग्यशाली भी है परिवार में विकास करायेगी क्योंकि बेटी की कुंडली में भाग्य भाव का स्वामी शनि भाग्य भाव पर ही बैठा हुआ है बेटी के जीवन को विस्तार से जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।



अंजलि राम कलवार
जन्म 9 जनवरी 2010 समय सायंकाल 06:50 मुंबई

प्रश्न …गुरुजी मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है क्या उपाय करें दवा फायदा नहीं कर रहा है ?

उत्तर…अंजलि जी आपका जन्म शनिवार के दिन हुआ है विशाखा नक्षत्र के प्रथम चरण में राशि आपकी तुला बन रही है लग्न के आधार पर अगर हम देख रहे हैं तो कर्क लग्न में आपका जन्म हुआ कर्क लग्न में ही मंगल नीच राशि का होकर के बैठा हुआ है इस कारण आपका स्वभाव जिद्दी है और छठे भाव से रोग का विचार किया जाता है छठे भाव का स्वामी बृहस्पति आपकी कुंडली में अष्टम भाव पर बैठा है और छठे भाव पर ही सूर्य ग्रह के साथ में राहु शुक्र बुध बैठ करके आपकी कुंडली में शेषनाग नाम का कालसर्प योग भी बनाया हुआ है और आपकी कुंडली में पितृ दोष भी बना हुआ इस कारण दवा किसी ने किसी प्रकार से आपको फायदा नहीं कर रहा है लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है आप प्रतिदिन यूट्यूब के माध्यम से संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ सने और साथ में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी सुनना प्रारंभ कर दें आपको शेषनाग नाग नामक कालसर्प योग का वैदिक पूजा करना चाहिए लग्न में मंगल नीच राशि का होकर के बैठा है इस कारण आपकी कुंडली मांगलिक भी है जीवन को विस्तार से जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।


प्रतिभा जायसवाल का बेटा
जन्म 18 दिसंबर 2024 सायं काल 5:55 मानखुर्द मुंबई

प्रश्न… गुरुजी मेरे बेटे का नाम किस अक्षर से होगा और इसका स्वास्थ्य कैसा रहेगा इसकी राशि क्या होगी ?

उत्तर… प्रतिभा जी आपके बेटे का जन्म बुधवार के दिन हुआ है पुष्य नक्षत्र के तृतीय चरण में जन्म हुआ है राशि बेटे की कर्क बन रही है पुष्य नक्षत्र 27 नक्षत्र में नक्षत्र का राजा कहा जाता है इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग व्यापारी दिमाग के होते हैं परिवार में व्यापार की वृद्धि भी करते हैं जन्म के बाद लेकिन मिथुन लग्न में आपका जन्म हुआ है छठे भाव पर बैठा है और दूसरे भाव पर नीच राशि का मंगल भी बैठा हुआ है चंद्रमा ग्रह के साथ में चंद्रमा जब दूसरे भाव में रहता है तो बाल्यावस्था में स्वास्थ्य थोड़ा ठीक नहीं होता है क्योंकि बालारिष्ट योग भी है सबसे पहले चांदी का चंद्रमा बनवा करके पहनवा देना चाहिए और राशि की बात अगर कर रहे हैं तो कर्क राशि आपकी है किस नाम से आप बेटे का नाम रखें अगर यह देख रहे हैं तो ह से और डी से प्रथम अक्षर का नाम होना चाहिए नाम भी निर्धारित करके न्यूरोलॉजी के आधार पर जांच करके नाम रखेंगे तो आपके लिए बेहतर परिणाम मिलेगा जीवन के विस्तार को जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *