अंकिता शुक्ला
जन्म 19 फरवरी 2025 रात्रि 2:27 नालासोपारा थाना
प्रश्न …गुरुजी मेरी बेटी की राशि क्या होगी और किस अक्षर से नाम रखा जा सकता है कृपया बताएं?
उत्तर… अंकित जी आपकी बेटी का जन्म बुधवार के दिन हुआ है स्वाति नक्षत्र के तृतीय चरण में जन्म हुआ है और बेटी की राशि तुला बन रही है यदि लग्न के आधार पर हम आपकी बेटी की कुंडली को देख रहे हैं तो वृश्चिक लग्न में आपकी बेटी का जन्म हुआ है वृश्चिक लग्न का स्वामी मंगल बेटी की कुंडली में अष्टम स्थान पर बैठकर के बेटी की कुंडली को मांगलिक बनाया हुआ है बेटी की कुंडली में दशम भाव का स्वामी सूर्य लाभ भाव के स्वामी बुध ग्रह के साथ में और चौथे स्थान के स्वामी शनि ग्रह के साथ में चौथे स्थान पर बैठकर के बुधादित्य योग बनाया हुआ है इस योग के कारण पिता का विकास होगा और बेटी भाग्यशाली है परिवार में आए के आधार बढ़ेंगे यदि बेटी के नाम अक्षर की बात करूं तो आर से अथवा टी से प्रारंभ होने वाले नाम से बेटी का नाम रखा जा सकता है बेटी के जीवन को विस्तार से जानने के लिए संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।
सचिन राजेश शुक्ला
जन्म 12 फरवरी 2025 दिन में 12:19 सिलवासा वापी गुजरात
प्रश्न… गुरुजी मेरे बेटे का राशि क्या है और इसका नाम किस अक्षर पर रखा जाए कृपया बताएं ?
उत्तर ….सचिन जी आपके बेटे का जन्म बुधवार के दिन हुआ है श्लेषा नक्षत्र के तृतीय चरण में राशि बेटे की कर्क बन रही है श्लेषा नक्षत्र गंड मूल संज्ञक नक्षत्र माना जाता है जिसमें जन्म लेना दोष पूर्ण माना जाता है इस नक्षत्र में जन्म लेने के बाद में 27 वें दिन गोमुख प्रसव शांति करवाना आवश्यक होता है यदि लग्न के आधार पर बेटे के जन्म की बात को हम देख रहे हैं तो वृषभ लग्न में बेटे का जन्म हुआ है वृषभ लग्न में ही बृहस्पति बैठा हुआ है यह बृहस्पति अपने पूर्ण पंचम दृष्टि से पंचम भाव को देख रहा है सप्तम दृष्टि से व्यापार भाव को देख रहा है इससे संकेत दिखाई दे रहा कि परिवार में चल रहे व्यापार को बढ़ाएगा और भाग्य भाव को भी देख रहा है इसलिए भाग्य की वृद्धि भी होगी बेटी की कुंडली को अगर हम देख रहे तो बेटे की कुंडली मांगलिक नहीं है राशि बेटे की कर्क बन रही है यदि नाम अक्षर की बात को हम देखें तो डी से और ह से प्रारंभ होने वाले नाम को आप रख सकते हैं जीवन की विस्तार को जानने के लिए शिक्षा आदि को जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।
शिवेंद्र मिश्रा
जन्म 9 अगस्त 1992 10:55 कुर्ला मुंबई
प्रश्न …गुरुजी मेरा समय ठीक नहीं चल रहा है परेशानियां बन रही हैं उसका कुछ उपाय बताएं ?
उत्तर….शिवेंद्र जी आपका जन्म रविवार के दिन हुआ है मूल नक्षत्र के तृतीय चरण में राशि आपकी धनु बन रही है यदि जन्म के आधार पर हम देख रहे हैं तो कन्या लग्न में आपका जन्म हुआ है कन्या लग्न का स्वामी बुध है वह बुध सूर्य ग्रह के साथ में बैठा हुआ है लाभ भाव पर यदि आपकी करियर की बात को देख रहे हैं तो करियर स्थान का स्वामी बुध है जो लाभ भाव पर सूर्य ग्रह के साथ में बैठा है और महादशा को देख रहे हैं तो चंद्रमा की महादशा में गुरु का अंतर चल रहा है चंद्रमा आपकी कुंडली में लाभ भाव का स्वामी है यदि आप प्रतिदिन यूट्यूब के माध्यम से विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ सुनेंगे और शिव जी को जल चढ़ाएंगे तब आपका समय मार्च के बाद में 29 मार्च के बाद में धीरे-धीरे परिवर्तन होता जाएगा क्योंकि मैं में देवगुरु बृहस्पति आपकी राशि के स्वामी हैं वह भी अपना स्थान परिवर्तन करके आपकी राशि से पांचवें स्थान पर जाएंगे जो उपाय आपको बताया गया है यह प्रतिदिन आपको उपाय करना होगा प्रतिदिन।