अनुराधा यादव
जन्म 19 में 1991 समय 5:35 बोरीवली मुंबई
प्रश्न …गुरुजी मेरा वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं है कोई उपाय बताएं ?
उत्तर … अनुराधा जी आपका जन्म पुष्य नक्षत्र के द्वितीय चरण में राशि आपकी राशि कर्क बन रही अगर आपके हम मैरिज के बारे में देख रहे हैं तो वृषभ लग्न में आपका जन्म हुआ है और आपकी राशि पर शनि की ढैया का भी प्रभाव चल रहा है वृषभ लग्न में ही सूर्य बैठा हुआ है इस कारण जीवनसाथी से कभी-कभी वैचारिक मतभेद बन जाते हैं इस कारण वैवाहिक जीवन कष्ट में हो जाता है वर्तमान समय में शनि की ढैया भी चल रही है तो आपको पहले सूर्य का उपाय करना चाहिए सूर्य के उपाय के कारण ही आपके वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति हो सकती है प्रतिदिन आपको सूर्य को अर्घ देना चाहिए और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी प्रतिदिन आपको सुनना चाहिए जीवन को विस्तार से जानने के लिए आपके संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाना चाहिए।
अनुराग ठाकुर
जन्म 11 सितंबर 2012 दिन 3:47 साकीनाका मुंबई
प्रश्न …गुरुजी मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता कोई उपाय बताएं ?
उत्तर … अनुराग जी आपका जन्म पुनर्वसु नक्षत्र के द्वितीय चरण में राशि आपकी मिथुन बन रही यदि आपके हेल्थ के बारे में हम देख रहे हैं तो धनु लग्न में आपका जन्म हुआ है और धनु लग्न का स्वामी बृहस्पति आपकी कुंडली में छठे भाव पर बैठा है लग्न भाव का स्वामी यदि छठे भाव पर बैठता है तो निश्चित स्वास्थ्य किसी प्रकार की दिक्कत में रहती है अब आप दुबले पतले होंगे आधार पर हम देख रहे हैं तो शनि की महादशा में शनि का अंतर चल रहा है आपको देवगुरु बृहस्पति का उपाय करना चाहिए यदि उपाय करते हैं यदि देवगुरु बृहस्पति का उपाय आप कर रहे हैं तो धीरे-धीरे आपको बहुत अच्छा लाभ मिलने लगेगा। विस्तार से जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाना चाहिए।
मुकेश जायसवाल
जन्म 24 जून 1966 समय रात्रि 8:00 बजे प्रयागराज उत्तर प्रदेश
प्रश्न …गुरु जी मेरा व्यापार नहीं चल रहा है कृपया कोई उपाय बताएं ?
उत्तर… मुकेश जी आपका जन्म शुक्रवार के दिन हुआ है पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के चतुर्थ चरण में राशि आपकी सिंह बन रही है सिंह राशि के लोग तो बड़े पुरुषार्थी और बड़े मेधावी होते हैं लेकिन वर्तमान समय में अगर आपकी व्यापार की बात को देखें कि व्यापार में बेनिफिट क्यों नहीं हो पा रहा है क्योंकि शनि की महादशा में शनि का अंतर चल रहा है व्यापार से आपको पूरी तरह से लाभ पाने के लिए आपको शनि का उपाय करना आवश्यक है और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आशीष पाण्डेय
जन्म 4 दिसंबर 1997 रात्रि 21:30 कानपुर उत्तर प्रदेश
प्रश्न …गुरुजी क्या मैं अपने पिता के साथ व्यापार करें तो मुझे लाभ मिलेगा ?
उत्तर … आशीष जी आपका जन्म श्रवण नक्षत्र के द्वितीय चरण में राशि आपकी मकर बन रही है और गुरुवार के दिन आपका जन्म हुआ है यदि आपके करियर के बारे में हम देख रहे हैं क्या आप पिता के साथ में व्यापार में जुड़ सकते हैं तो लग्न के आधार पर देख रहे हैं तो कर्क लग्न में आपका जन्म हुआ है और कर्क लग्न का स्वामी चंद्रमा है वह चंद्रमा आपकी कुंडली में सप्तम भाव पर देवगुरु बृहस्पति के साथ में बैठकर के गजकेसरी योग बन रहा है इससे यह संकेत दिखाई दे रहा है कि मैरिज के बाद में आपके व्यापार का अच्छा लाभ भी मिलना प्रारंभ हो जाएगा अगर यह देख रहे हैं कि क्या आप पिता के साथ में व्यापार से जुड़ सकते हो तो हां पिता के साथ व्यापार में जोड़ने से आपको बहुत अच्छा लाभ मिलेगा क्योंकि पिता स्थान का स्वामी मंगल आपकी कुंडली में छठे भाव पर बैठकर के छठे भाव पर बैठकर के अपने पूर्ण चौथ दृष्टि से भाग्य भाव को देख रहा है इसलिए पिता से कनेक्टिविटी आपका भाग्योदय का कारक बनेगा। विस्तार से जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाना चाहिए।