भाग्य ग्रहण दोष की पूजा करवाएं जीवन में विकास होगा

विकास तिवारी
जन्म 15 नवंबर 1988 समय 9:10 प्रयागराज उत्तर प्रदेश

प्रश्न मेरे जीवन में विकास नहीं हो पा रहा है मैं कुछ बचत नहीं कर पा रहा हूं और मेरा सोच भी नहीं हो पता है कोई उपाय बताएं ?

उत्तर ….विकास जी आपका जन्म मंगलवार के दिन हुआ उत्तरा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में राशि आपकी मकर बन रही है आपकी राशि से शनि की साढ़ेसाती उतर रही हैं अगर आपके प्रश्नों पर हम ध्यान दे रहे हैं तो आपकी कुंडली में धनु लग्न में आपका जन्म हुआ है सूर्य ग्रह आपकी कुंडली में भाग्य भाव का स्वामी है जो नीच राशि का होकर के लाभ भाव पर बैठा है और शुक्र ग्रह आपकी कुंडली में लाभ भाव का स्वामी है जो नीच राशि का होकर के आपकी कुंडली में भाग्य भाव पर बैठा पराक्रम भाव पर आपकी कुंडली में राहु बैठा हुआ है और दर्शन भाग्य भाव पर आपकी कुंडली में केतु बैठा हुआ है इस कारण आपकी कुंडली में भाग्य ग्रहण दोष बना हुआ आप चाह करके भी कोई भी कार्य सफल नहीं कर पाते आपको अपने जीवन को पूर्ण तरह से सुख में बनाने के लिए भाग्य ग्रहण दोष की पूजा भी करना चाहिए और माता-पिता का सम्मान करते हुए आप आगे बढ़ सकते हो क्योंकि दशम भाव और सप्तम भाव का स्वामी सूर्य ग्रह के साथ में बैठकर के बुधादित्य योग बन रहा है इस योग के कारण आप निश्चित विकास करोगे जीवन को विस्तार से जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।


प्राची तिवारी
जन्म 2 अगस्त 1994 दिन 11:00 बजे जौनपुर

प्रश्न …गुरुजी मेरी शादी में क्यों रुकावट आ रही है शादी बनते बनते बिगड़ जाते कोई उपाय बताएं ?

उत्तर …प्राची तिवारी जी आपका जन्म मंगलवार के दिन हुआ रोहिणी नक्षत्र के द्वितीय चरण में राशि आपकी वृषभ बन रही है अगर आपकी कुंडली को मैं मैरिज की दृष्टि से अगर देख रहा हूं तो कन्या लग्न में आपका जन्म हुआ है और कन्या लगने में ही नीच राशि का शुक्र बैठा हुआ है आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह नीच राशि का होने के कारण जीवनसाथी के चयन करने में किसी ने किसी प्रकार की अड़चन आ रही है क्योंकि आपकी राशि से दूसरे स्थान पर सप्तम भाव और चौथे भाव का स्वामी देवगुरु बृहस्पति राहु ग्रह के साथ में बैठ करके चांडाल योग भी बना रहे हैं और कालसर्प योग भी बना रहे हैं इन योगों के कारण जीवनसाथी के चयन करने में किसी ने किसी प्रकार की अड़चन आ रही है और महादशा के आधार पर अगर हम आपकी कुंडली को देख रहे हैं तो राहु की महादशा चल रही है राहु की महादशा 16 जुलाई 2025 तक चलेगी इसके बाद में देवगुरु बृहस्पति की महादशा आ जाएगी देवगुरु बृहस्पति की महादशा में ही आपकी शादी होनी है शुक्र को मजबूत करने के लिए आपको शुक्रवार के दिन आधा किलो चावल आधा लीटर दूध और आधा किलो चीनी किसी गरीब को जरूर नौ शुक्रवार जरूर दें जीवन को विस्तार से जानने के लिए आपको संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।


ऋषभ उमेश सिंह
जन्म 26 अगस्त 1999 दिन में 12:10 सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश

प्रश्न. गुरुजी मेरी राशि क्या है और क्या मेरी कुंडली मांगलिक है ?

उत्तर …ऋषभ जी आपका जन्म गुरुवार के दिन हुआ है धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण में राशि आपकी कुंभ है ।अगर लग्न के आधार पर हम देख रहे हैं तो वृश्चिक लग्न में आपका जन्म हुआ वृश्चिक लग्न का स्वामी मंगल आपकी कुंडली में लग्न में ही बैठ करके आपकी कुंडली को मांगलिक बनाया हुआ मांगलिक कुंडली होने के कारण जीवनसाथी के निर्धारण करने से पहले मंगल चंडिका स्तोत्र का पाठ एवं अर्क विवाह जरूर करवा लीजिएगा यह पूजा करना आपके लिए विशेष लाभदायक होगा आपकी कुंडली में देख रहे हैं तो पराक्रम भाव पर केतु बैठा हुआ है और भाग्य भाव पर राहु बैठा हुआ है इस कारण भाग्य ग्रहण दोष भी बना रहा है इस दोष के कारण वर्तमान समय में आप मेहनत के आधार पर उसका फल प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है इस पूजा से आपका कैरियर भी बढ़ेगा और मैरिज भी अच्छा रहेगा जीवन को विस्तार से जानने के लिए आपके संपूर्ण जीवन दर्पण गोल्ड बनवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *