24 फरवरी 2025 सोमवार
विजया एकादशी व्रत सब का हिंदू पंचांग के आधार पर फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है विजया एकादशी का व्रत आज किया जाएगा और इस व्रत में अनेक संयोग बने हुए जिस कारण इस व्रत का और भी महत्व बढ़ गया आज के दिन लक्ष्मी नारायणके के निमित्त व्रत रखने से किसी भी कार्य में सफलता की प्राप्ति होती है।
25 फरवरी 2025 मंगलवार
भौम प्रदोष व्रत हिंदू पंचांग के आधार पर प्रत्येक महीने में दो बार प्रदोष व्रत किया जाता है फाल्गुन कृष्ण पक्ष की का प्रदोष व्रत मंगलवार को पड़ रहा है इसलिए इसका नाम भौम प्रदोष ब्रत माना जा रहा है आज के दिन व्रत करने से व्यक्ति ऋण से मुक्ति जल्दी प्राप्त करता है इसलिए ऋण मुक्ति भौमप्रदोष व्रत कहा जाता है।
26 फरवरी 2025 बुधवार
श्री महाशिवरात्रि व्रत हिंदू पंचांग के आधार पर फाल्गुन कृष्ण पक्ष की सप्तमी को महाशिवरात्रि व्रत किया जाता है संयोग से आज के दिन ही बैद्यनाथ जयंती भी मनाई जाती है पुराणों के आधार पर आज के दिन की शिव पार्वती का विवाह भी हुआ था इस कारण आज के दिन और रात्रि जागरण का एवं रुद्राभिषेक पूजा करने का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है आज के दिन जलाभिषेक -दुग्धाभिषेक बहुत लाभदायक होगा आज के दिन शिव जी को बिल्व पत्र एवं बेर का फल चढ़ाना लाभदायक होता है। संयोग से आज के रात्रि में 3:50 से पंचक भी प्रारंभ हो जाएगा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर्व भी आज ही समाप्त हो जाएगा।
28 फरवरी 2025 शुक्रवार
अमावस्या हिंदू पंचांग के आधार पर फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि आज है अमावस्या तिथि पितरों के लिए विशेष लाभदायक माना जाता है पितरों को खुश करने के लिए आज श्राद्ध किया जा सकता है पितृदोष के निवृत्ति के लिए आज पूजन किया जा सकता है कालसर्प दोष का भी पूजन आज ही किया जा सकता है आज के दिन तीर्थ यात्रा स्नान का विशेष फल माना जाता है।