7 जनवरी 2025 मंगलवार
महाभद्राष्टमी ब्रत हिंदू पंचांग के आधार पर पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को महाभद्राष्टमी व्रत किया जाता है इस व्रत के करने से दैहिक दैविक भौतिक तीनों प्रकार के ताप समाप्त होते हैं और हर प्रकार की सुख सुविधा भी प्राप्त होती है संयोग से आज के दिन ही सायं काल 5:57 पर पंचक भी समाप्त हो जाएगा।
9 जनवरी 2025 गुरुवार
शांब दशमी हिंदू पंचांग के आधार पर पहुंच शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शांब दशमी व्रत किया जाता है इस व्रत का उड़ीसा के लोग इस व्रत को महत्व देते हैं उड़ीसा के लोग इस व्रत को बड़े धूमधाम से मनाते हैं।
10 जनवरी 2025 शुक्रवार
पुत्रदा एकादशी व्रत सब का हिंदू पंचांग के आधार पर पोस्ट शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है इस व्रत के महत्व में ऐसा लिखा है की संतान की चाह रखने वाला व्यक्ति इस पुत्रदा एकादशी व्रत का रख करके संतान की प्राप्ति कर सकता है संयोग से आज के दिन ही पूर्व द्वादशी भी है पूर्ण अवतार के रूप में स्वयं विष्णु भगवान ने आज अवतरित होकर समुद्र मंथन के समय देवताओं और दैत्यों का सहयोग किया था।
11 जनवरी 2025 शनिवार
शनि प्रदोष व्रत हिंदू पंचांग के आधार पर महीने में दो बार प्रदोष व्रत आता है लेकिन यदि शनिवार के दिन प्रदोष पड़ जाता है तो वह शनि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है प्रदोष व्रत प्रारंभ यदि करना है किसी को संतान प्राप्ति के लिए संतान की रक्षा के लिए तो आज के दिन से ही प्रदोष व्रत प्रारंभ किया जा सकता है प्रदोष व्रत में शिव की पूजा किया जाता है।